Bhadohi

May 25 2023, 17:17

*जिला जेल पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बंदियों में मची अफरातफरी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। इन दौरान बंदियों में जहां अफरातफरी मची रही तो वहीं जेल प्रशासन में हड़कंप मच रहा। निरीक्षण के दौरान आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। साफ - सफाई के साथ ही साथ बंदियों को सुविधा का ध्यान देने को कहा गया।

बंदियों के हुनर को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक सोसायटी बनाने का निर्देश जेलर को दिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दोपहर बाद जिला जेल धमक पड़े। अधिकारियों की टीम करीब 30 मिनट तक जिला जेल के बैरकों की बारी - बारी से गहन छानबीन की। निरीक्षण के दौरान कोई गुणवत्ता भोजन मिलने पर संतोष जताया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जिला जेल में आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला। साफ -सफाई के लिए जेलर को निर्देशित किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाइन से फोर्स बुला ली गई थी‌।

अधिकारियों की छापेमारी प्रकिया पूरी करने के बाद सुरक्षा में बुला‌ए ग‌ए। पुलिस कर्मी जेल पर पहुंचे। जिलाधिकारी जिला के बाहर कालीन विक्रय केंद्र की भी हकीकत देखी। बताया कि अब तक 700 से अधिक बंदियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

प्रस्तावित जिला जेल को लेकर भी अधिग्रहित कर ली गई है। शीघ्र ही उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा बताया कि एक सोसायटी का गठन किया जा रहा है। इसके माध्यम से नो प्राफिट - नो लास पर कालीन बुनाई का काम कराया जाएगा।

Bhadohi

May 25 2023, 15:18

*दूषित जलजमाव से लोगों का खतरा बढ़ा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हैंडपंप के पास दूषित जलजमाव से घातक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। निकासी व्यवस्था न होने से गंदा पानी एकत्रित हो रहा है। इससे दुर्गंधयुक्त पानी निकाल रहा है।

जिसका सेवन कर लोग बीमार पड़ सकते हैं। नल के पास गंदा पानी व कचरा संक्रामक बीमारी का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों की प्यास बुझाने को हैंडपंप लगा दी गई है। लेकिन विडंबना ही है कि पानी निकासी का बेहतर इंतजार नहीं किया। यहीं कारण है कि दूषित पानी नल के पास ही जमा हो रहा है।

गंदा पानी का सेवन कर लोग बीमार न पड़ जाए यह चिंता लोगों को सताए जा रही है ।बेहतर पानी निकासी का इंतजाम कराने की मांग की है।

Bhadohi

May 25 2023, 12:18

*सुरियावां में दो बाइकों की टक्कर में पांच घायल*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के पाली गांव में देर शाम दो बाइकों में हुए भिड़ंत में पांच लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल एक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। बाइक की तेज रफ्तार सड़क हादसे का कारण बताया गया। बताया जाता है कि बाइक सवार 21 वर्षीय नीरज,23 वर्षीय गणेश बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था।

इस बीच पाली तिराहा पहुंचते ही सामने से आ रही मोटरसाइकिल से भिड गए। दोनों बाइकों की भिड़ंत में नीरज गणेश संग दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल एक को अन्यत्र रेफर कर दिया गया।

Bhadohi

May 25 2023, 12:17

निकायों में गति पकड़ेंगे विकास कार्य


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शहर की सरकार के शपथ ग्रहण के बाद नगरों में विकास कार्य जोर पकड़ेंगे। पिछले निकाय का कार्यकाल नवंबर 2022 में ही समाप्त हो जाने के बाद से ही नगर की कमान प्रशासकों के हाथ में थी। जिले की भदोही, और गोपीगंज नगर पालिका के साथ ही ज्ञानपुर, सुरियावां, न‌ईबाजार, घोसिया और खमरिया में सारे कामकाज ही देख रहे थे। निकायों में न‌ए काम नहीं हो पा रहे थे। वहीं क‌ई ऐसे भी कार्य भी कार्य थे, जो नगर पालिका अध्यक्ष या चैयरमैन के न होने के कारण ठप पड़े हुए थे।

Bhadohi

May 25 2023, 12:16

*शपथ ग्रहण समारोह के लिए शुरू हुई तैयारियां*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 27 मई को शहर की सरकार का गठन हो जाएगा। सातों निकायों में एक ही दिन सात अध्यक्ष और 116 सदस्य शपथ ग्रहण करेंगे। समारोह का स्थल चयनित होने के साथ ही अधिकारियों को नामित किया गया है।ज्ञानपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में अध्यक्ष संग 11 वार्डों के सदस्य 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। एसडीएम ज्ञानपुर शपथ दिलाएंगे। गोपीगंज की अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि 27 मई को शपथ ग्रहण की तिथि तय की गई है। जल्द ही स्थल का चयन हो जाएगा।

भदोही नगर पालिका अध्यक्ष और 28 वार्ड सभासद स्टेशन रोड स्थित होटल अर्सलान में 27 मई को शपथ ग्रहण करेंगे। ईओ जी लाल ने बताया कि भदोही में एसडीएम जबकि नई बाजार और सुरियावां में एएसडीएम 27 मई को शपथ दिलाएंगे। नगर पंचायत घोसिया में भी 27 मई को ही दशमी की बारी और खमरिया में खेल मैदान बगीचा मुहल्ला में एसडीएम शपथ ग्रहण कराएंगे। शासन से अधिसूचना जारी होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो गई है।

Bhadohi

May 25 2023, 12:15

*सात करोड़ की लागत से दो लघु सेतुओं का निर्माण शुरू*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में दो लघु सेतुओं का निर्माण शुरू हो चुका है। सात करोड़ की लागत से बनने वाले लघु सेतु के लिए शासन की ओर से 50 फीसदी धनराशि जारी कर दी गई है। मूंसीलाटपुर के मोरवा नदी पर स्थित रपटा पुल और भदोही-जौनपुर सीमा को जोड़ने वाली वरूणा नदी पर स्थित पचपटिया पुल के निर्माण का काम पीडब्ल्यूडी की ओर से शुरू कर दिया गया है। दोनों लघु सेतु बनने के बाद बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।

जिले में प्रमुख कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ने पहले चरण में दस और दूसरे चरण में चार लघु सेतुओं के निर्माण की कार्ययोजना तैयार की थी। जिसमें पहले चरण के आठ लघु सेतुओं का काम पूरा हो चुका है। वहीं दो लघु सेतु पचपटिया और हरिहरघाट का कार्य होना शेष है। इसी तरह दूसरे चरण में भेजे गए चार में से मूंसीलालटपुर के पास स्थित मोरवा नदी पर बनने वाले पुल की स्वीकृति मिल चुकी है। गोपीगंज-भदोही मार्ग पर मूंसीलाटपुर के पास मोरवा नदी पर बने रपटा पुल की आयु पूरी हो चुकी है। इस पर लंबे समय से नये और चौड़े लघु सेतु के निर्माण की मांग हो रही थी।

बेहद सकरे इस पुल पर दो एक साथ नहीं आ जा सकते हैं। बीते वित्तीय वर्ष में शासन की ओर से यहां चार करोड़ की लागत से लघु सेतु की स्वीकृति दी थी। जिसमें पीडब्ल्यूडी को आधी धनराशि प्राप्त हो चुकी है। इसी तरह पहले चरण की कार्ययोजना में स्वीकृत तीन करोड़ की लागत से वरूणा नदी पर बनने वाले पचपटिया पुल का निर्माण भी शुरू हो चुका है। यह पुल भदोही और जौनपुर की सीमा को जोड़ती है। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एसबी राव ने बताया कि दोनों निर्माणाधीन लघु सेतु जिले के लिए महत्वपूर्ण हैं। जेई लघु सेतु जेपी गौतम की देखरेख में निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। धनराशि के सवाल पर कहा कि स्वीकृति में से आधी-आधी धनराशि प्राप्त हो चुकी हैं। तीसरे लघु सेतु का निर्माण भी हरिहरपुर घाट पर शुरु हो जाएगा।

Bhadohi

May 25 2023, 12:14

*बारिश में जलमग्न नहीं होंगे वार्ड, नालियों की सफाई शुरू*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। एक महीने के भीतर ही मानसून आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में नगरों में सीवर,नाली इत्यादि की सफाई कार्य शुरू हो चुकी है। हर साल मानसून में ज्ञानपुर नगर पंचायत के अधिकतर वार्ड जलमग्न हो जाते हैं। जाम नालियों के कारण यह समस्या सबसे अधिक रहती है। ऐसे में नगर पंचायत प्रशासन ने इस चुनौती से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।

20 जून तक नगर की नालियों व सीवर की सफाई का कार्य पूरा करने का निर्देश

नगर में सीवर की सफाई कार्य तेजी से किया जा रहा है। 20 जून तक नगर की नालियों व सीवर की सफाई का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। ज्ञानपुर नगर पंचायत में दुर्गागंज त्रिमुहानी, शीतल पाल, पुरानी बाजार, बालीपुर रोड, यादव बस्ती, पुरानी कलेक्ट्रेट और बीआरसी ज्ञानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बारिश में अक्सर जलजमाव की समस्या बनी रहती है। बारिश के दिनों में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। नालियां जाम होने से यह समस्या और अधिक हो जाती है। इन क्षेत्रों में समस्याएं उत्पन्न न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा ‌है।

20 जून से पहले सभी छोड़ी - बड़ी नालियों के सफाई का कार्य पूरा कार्य हो जाएगा : ईओ

नगर पंचायत प्रशासन की ओर से नगर की छोटी नालियों का सफाई कार्य शुरू हो चुका है। फिलहाल ज्ञानपुर दुर्गागंज त्रिमुहानी पर नालियों की सफाई चल रही है। 20 जून तक सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाना है। ईओ राजेन्द्र कुमार दूबे ने बताया कि छोटी नालियों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। 20 जून से पहले सभी छोड़ी - बड़ी नालियों के सफाई का कार्य पूरा कार्य हो जाएगा।

Bhadohi

May 25 2023, 12:12

*नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए हड़पने और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की डीएम से मांग*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद भदोही अंतर्गत थानाक्षेत्र चौरी के रोटहां निवासी महफूज आलम ने अभियुक्त समशेर आलम उर्फ लड्डू निवासी सरदार खां बाजार के खिलाफ धोखाधड़ी से लाखों रुपए हड़पने और फर्जी इकरारनामा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर हम प्रार्थी के खिलाफ थाना भदोही में अपराध संख्या 245/2020 दर्ज कराने को लेकर अभियुक्त विपक्षी समशेर आलम उर्फ लड्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

जिलाधिकारी भदोही को पत्र के माध्यम से महफूज आलम ने बताया है कि उपरोक्त आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 353/ 2007 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना भदोही जिला भदोही में, मुकदमा अपराध संख्या 500/ 2007 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना भदोही में, मुकदमा अपराध संख्या 581/ 2017 धारा 406, 420, 467, 50,506 आईपीसी थाना भदोही, मुकदमा अपराध संख्या 25 /2018 धारा 419, 420, 467, 468, 504, 506 थाना भदोही में और मुकदमा अपराध संख्या 42/ 2018 धारा (3)1 गुंडा एक्ट थाना भदोही तथा मुकदमा अपराध संख्या 319 /2019 धारा 406, 420, 506, 504 थाना भदोही सहित कई अन्य मुकदमे चल रहे हैं। इसके अलावा राजनैतिक रसूख के बल पर हम प्रार्थी को डरवाता धमकाया करता है।

पुलिस विवेचना के दौरान असर इकरारनामा मांगे जाने पर जानबूझकर इकरारनामा पुलिस के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया और पुलिस थाना भदोही द्वारा अपराध संख्या 245/2020 ने फाइनल रिपोर्ट प्रेषित किया गया अभियुक्त विपक्षी शमशेर आलम लड्डू प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर इकरारनामा तैयार करके प्रार्थी को परेशान किया और अभी धमकी देता रहता है अभी तुम ने पुलिस को झूठी सूचना दिया फर्जी करारनामा तैयार किया प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर बनवाया जिस के संबंध में विपक्षी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जाना आवश्यक है।

Bhadohi

May 25 2023, 12:12

*क‌ई जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट*


नितेश श्रीवास्तव

प्रेदश के क‌ई इलाकों में हल्की आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंधी और बारिश को लेकर येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। क‌ई इलाकों ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा , मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशांबी, म‌ऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, संत कबीर नगर संग रविदास नगर,व सिद्धार्थनगर श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में तेज हवाएं - आंधी चल सकती है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 40- 50 तो पश्चिमी में इसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा रह सकता है। तापमान में भी 4 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

Bhadohi

May 25 2023, 10:41

*आज से नौपता शुरू सूर्यदेव का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं उसी दिन से नौपता की शुरुआत होती है नौ दिनों तक लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती है। ये समय 25 म‌ई से दो जून तक रहेगा। इस दौरान पृथ्वी को पूर्ण रूप से शीतलता नहीं मिलती है ‌और तापमान में सर्वाधिक बढ़ोतरी हो जाती है नौपता का वर्णन श्रीमद्भगवद्गीता में भी किया गया है।

नौतपा में ग्रहों की स्थिति

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते समय मेष राशि राशि में राहु - शुक्र की युति बनेगी और वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी। जिससे बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेगा। मीन राशि में मंगल, चंद्र और गुरु की युति रहेगी। केतु तुला राशि में रहेगा। नौपता में आटे से भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनाकर पूजा करना शुभ माना जाता है।

नौतपा का वैज्ञानिक आधार नौतपा सिर्फ ज्योतिष में ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी महत्व रखता है. इसके अनुसार, नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती है. जिसके कारण तापमान सर्वाधिक होता है. तापमान बढ़ने से मैदानी इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है जो समुद्र की लहरों को अपने तरफ आकर्षित करता है इस कारण पृथ्वी के कई हिस्सों पर ठंडी हवाएं, तूफान और बारिश होने की संभावना होती है.

क्या करें और क्या न करें नौतपा के दिनों में विवाह जैसी मांगलिक यात्रा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए देश के पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में प्राकृतिक आपदाएं पैदा हो रही हैं. यह नौतपा 02 जून तक चलेगा. नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहता है सूर्य की मौजूदा स्थिति अशुभ फल दे सकती है वृष राशि वालों के लिए अहितकारी है.